आगरा में सोशल मीडिया पर महापुरुषों के विरुद्ध टिप्पणी करना अधिवक्ता सहित दो लोगों को भारी पड़ गया। व्हाट्सएप पर सिख समाज के सम्मानित लोगों के लिए आपत्तिजनक कमेंट लिखने पर सिकंदरा थाने में केस दर्ज कराया गया है। वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में अनर्गल टिप्पणी करने पर नाई की मंडी में केस हुआ है।
गुरुद्वारा गुरु का ताल के सेवक गुरुनाम सिंह ने थाना सिकंदरा में केस दर्ज कराया है। उन्होंने कहा है कि फ्रेंड्स काॅलोनी, सिकंदरा निवासी राजवीर सिंह उर्फ राजा अपने व्हाट्सएप पर समाज के सम्मानित लोगों के फोटो पर अभद्र टिप्पणी लिखकर उसे डीपी पर लगाता है। जब उससे मना किया गया तो उसने इंटरनेट कॉलिंग करके धमकाया।
वीडियो हुआ वायरल
वहीं दूसरी ओर पिछले दिनों कलेक्ट्रेट में वकालत करने वाले अधिवक्ता अमर सिंह वर्मा का वीडियो वायरल हुआ था। उन पर महात्मा गांधी के विषय में अनर्गल टिप्पणी करने का आरोप है। कांग्रेसियों ने वीडियो वायरल होने के बाद विरोध भी जताया था। कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमित सिंह ने थाना नाई की मंडी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।