स्ट्रीट लाइट हेरिटेज पोल मे उतरे करंट ने ली सगे भाइयों की जान, एक को बचाने के चक्कर में दूसरे की मौत

Spread the love

वाराणसी के पिशाचमोचन क्षेत्र में गुरुवार दोपहर बाद एक दर्दनाक हादसा हुआ। रमाकांत कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट के हेरिटेज पोल में उतरे करंट की चपेट में आने से सगे भाइयों की जान चली गई। हादसे से क्षेत्र के लोग सहम उठे तो वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोग और मृतकों के परिजन बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने किसी तरह से आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शवों को पोस्टमार्मट के लिए भिजवाया।

बिहार के छोटे साहनी और अनिल साहनी अपने परिवार के साथ रमाकांत कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे। दोनों ठेला लगाते थे। गुरुवार दोपहर बाद घर के सामने गली में स्थित स्ट्रीट लाइट के हेरिटेज पोल में उतरे करंट की चपेट में छोटे साहनी आ गया। उसे तड़पता देख बड़े भाई छोटे साहनी ने बचाने की कोशिश की। वो भी करंट की चपेट में आकर चीखने-चिल्लाने लगा।

नजारा देख लोगों में अफरातफरी मच गई। किसी ने फोन कर बिजली आपूर्ति बंद कराई। तब तक देर हो चुकी थी। गंभीर रूप से झुलसे दोनों भाइयों की मौत हो चुकी थी। हादसे के गवाह रहे लोग कांप उठे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सगे भाइयों की एक साथ मौत ने परिवार को नहीं बल्कि पूरे मोहल्ले को गमगीन कर दिया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *