देहरादून. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देश में विपक्षी पार्टियों की एकजुटता को ऐतिहासिक कदम बताया है। उन्होंने कहा कि 130 करोड़ की जनता की भावना के अनुरूप अपने गठबंधन का नामकरण ‘India’ किया गया है। हरीश रावत ने कहा कि बेंगलुरु में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 26 दलों ने क्षेत्रीय, सामाजिक, सांस्कृतिक द्वारा प्रतिनिधित्व किया। अब इसमें समन्वय बनाने के लिए फैसला लिया गया और 11 सदस्य की टीम बनाई जाएगी। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि अब अगली बैठक मुंबई में की जाएगी।
हरीश रावत ने कहा कि राजनीति का दुरुपयोग करने वाले, गंदी राजनीति का खेल खेलने वालों के विरुद्ध यह फैसला लिया गया है। उत्तराखंड कांग्रेस इस डेवलपमेंट यानी INDIA नाम का स्वागत करती है। हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व में इसको आगे बढ़ाया जाएगा और 2024 की लड़ाई INDIA बनाम NDA होगी।
बता दें, बीते मंगलवार को बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर बैठक को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा भारत जुड़ेगा, INDIA जीतेगा। गौरतलब है कि बीते 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी. जिसमें यूपीए से हटकर नए गठबंधन को बनान पर चर्चा हुई थी। अब विपक्षी दलों की अगली बैठक मुंबई में होगी।