लखनऊ से गोरखपुर आ रही वंदे भारत पर बरसाए पत्थर, खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त

Spread the love

गोरखपुर :वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर एक बार फिर पत्थर मारने की घटना हुई है। सोमवार की रात लखनऊ से गोरखपुर आ रही ट्रेन के ई-वन कोच की सीट नंबर 13-14 के बीच खिड़की पर किसी ने पत्थर बरसाए। इससे खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि शीशा थोड़ा टूटा है। रेलवे प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

लखनऊ से वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार की रात करीब 11 बजे गोरखपुर लौट रही थी। गोरखपुर जिले में डोमिनगढ़ और गोरखपुर रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रेन किसी ने पत्थर चला दिया। खिड़की पर पत्थर लगने से तेज आवाज होने पर यात्री परेशान हो गए। सूचना ट्रेन में मौजूद आरपीएफ दस्ते को दी गई। इसी दौरान ट्रेन गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गई। अफसरों ने कोच में जायजा लिया।

11 जुलाई को अयोध्या के पास हुआ था पथराव

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीती सात जुलाई को गोरखपुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया था। नौ जुलाई से ट्रेन का नियमित संचालन किया जा रहा है। 11 जुलाई को गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत पर अयोध्या कैंट से आगे सोहावल और देवरा कोट के बीच पत्थर मारा गया था। इससे चार कोचों में खिड़की के शीशे चटक गए थे।

बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से बकरी कटने की घटना से गुस्साए पिता-पुत्र ने पथराव किया था। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। बाद में ट्रेन के शीशे दिल्ली से मंगाकर बदले गए थे। अब सोमवार की रात दोबारा ट्रेन पर पत्थर चलाने की घटना हुई है। इससे रेलवे अधिकारी चिंतित हैं।

एनईआर सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि कोच की खिड़की के शीशे में क्रेक हुआ है। डोमिनगढ़ से गोरखपुर के बीच घटना कहां पर हुई, इसकी जांच आरपीएफ कर रही है। शीशे को ठीक कराया जाएगा। ट्रेन की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा गया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *