आजमगढ़:लोकसभा में एक दिन पूर्व दिये गये राहुल गांधी के विवादित बयान को लेकर आजमगढ़ में भी विरोध हो रहा। महाराणा सेना के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर पहुंचकर पुतला फूंका व नारेबाजी की। कहा हिंदू धर्म और सनातन धर्म को बदनाम करने के लिए जो कृत्य किये जा रहे हैं, वह बहुत ही शर्मनाक है। ऐसे में राहुल गांधी को हिंदू विरोधी मानसिकता को छोड़कर माफी मांगनी चाहिए।
आजमगढ़ जिले के कलेक्ट्रेट चौराहे पर महाराणा सेना के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुवे कहा कि सनातन धर्म का यह अपमान नहीं सहेगा, राहुल गांधी हिंदू विरोधी मानसिकता छोड़े, जहां हिंदुस्तान के नारे लगाये। प्रदर्शन कर रहे पदाधिकारियों ने ज्ञापन भी दिया है। महाराणा सेना के प्रदेश प्रभारी का कहना है राहुल गांधी का लोकसभा में दिया गया बयान निंदनीय है। उन्होंने हिंदुओं को हिंसक बताया है, उन्हें पता होना चाहिए कि हिंदू अहिंसा का पालन करते हैं। हिंदू धर्म में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।