वाराणसी। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में इन दिनों भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है। वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, मऊ सहित पूर्वांचल के तमाम जनपदों में गर्मी की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। पूर्वांचल में तापमान 45 से 46 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पूर्वांचल में मानसून 15 से 20 जून के बीच आ सकता है। ऐसे में कुछ दिनो तक पूर्वाचल में गर्मी का सितम जारी रहेगा। भीषण गर्मी को देखते हुए धर्म की नगरी काशी में अब लोग इंद्र देव को प्रसन्न करने में जुट गए है। गर्मी से निजात पाने के लिए वाराणसी में अनोखी शादी का आयोजन किया गया। यह शादी इंसान नही बल्कि मेंढक और मेंढकी के करवाया गया। शादी करवाने वाले लोगो का दावा है, कि मेंढक और मेंढकी की शादी करवाने से इंद्र देव प्रसन्न होते है और बारिश करवाते है, उनके अनुसार यह मान्यता सैकड़ो वर्षों से है। जिसे लेकर भीषण गर्मी से राहत के लिए मेढक और मेढ़की की शादी करवाया गया है।
भगवान हनुमान के मंदिर में रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई शादीवाराणसी के पहाड़िया स्थित हनुमान मंदिर में भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए वैदिक रीति-रिवाज से मेढक और मेढ़की की शादी संपन्न करवाया गया। शादी समारोह में परंपरा गत गीत गाए गए, तो शादी के लिए मंडप लगाया गया। वही एक दंपत्ति में मेढक और मेढ़की की शादी में कन्या दान की परंपरा को भी निर्वाहित किया। शादी को संपन्न करवाने वाले पुजारी राकेश कुमार चौबे के अनुसार वैदिक रीति रिवाज के साथ मेघराज और इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए भगवान हनुमान के मंदिर में शादी करवाया गया। वाराणसी सहित पूर्वाचल में मौजूदा समय में बारिश के आसार नही दिख रहे है। मानसून में हो रहीं देरी को देखते हुए इस विवाह को संपन्न करवाया गया है, जिससे काशी सहित तमाम स्थानों पर समय पर बारिश हो सके।