यूपी :लोकसभा चुनाव का खत्म हो चुका है. इससे ठीक एक दिन पहले आज दिल्ली में चुनाव आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान काउंटिंग को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी बात रखी. CEC राजीव कुमार और चुनाव आयुक्तों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. चुनाव आयोग की ओर से कहा गया कि 64 करोड़ से ज्यादा वोटरों ने मतदान किया है. भारत का ये चुनाव ऐतिहासिक है. महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया. 31 करोड़ महिलाओं ने मतदान किया, ये कई देशों की जनसंख्या से ज्यादा है, हमने महिलाओं की गरिमा का सम्मान रखा.
आपको बता दें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्जिट पोल को लेकर जमकर हमाला बोला है. उन्होनें कहा है कि “फार्म 17 सी की कॉपी एजेंटो के पास है, हमारी पार्टी के पास कार्यालय में वह सारे फॉर्म है, क्योंकि हमें पता था बीजेपी किसी भी षड्यंत्र में शामिल हो सकती है इसलिए डे वन से पूरी जानकारी हम लोग ने रखी है.” आगे उन्होनें कहा कि “यह जवाब इलेक्शन कमीशन को देना चाहिए अगर किसी को इस बात का शक है कि वोट आखिरकार क्यों बढ़ रहा है. जो फार्म 17 सी है उसमें पूरी जानकारी है कितना वोट पड़ा है. मुझे उम्मीद है इलेक्शन कमीशन तमाम नियमों का पालन करेगा.”