Kedarnath Dham: यात्रा मार्ग में कई पड़ावों पर खोले गए हैं रिलीव सेंटर, श्रद्धालुओं को दी जा रही आक्सीजन की सुविधा

Spread the love

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब 2790 श्रद्धालुओं को आक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। केदारनाथ पैदल मार्ग एवं धाम में ओपीडी एवं इमरजेंसी सेवाओं के माध्यम से 46335 श्रद्धालुओं का उपचार किया जा चुका है।

केदारनाथ धाम के दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक विभिन्न पड़ाव पर मेडिकल रिलीव सेंटर खोले गए हैं। जिससे श्रद्धालु का तत्परता से उपचार किया जा सके।

ओपीडी के माध्यम से 2970 तीर्थयात्रियों का उपचारमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि केदारनाथ यात्रा में बुधवार को ओपीडी के माध्यम से 2970 तीर्थयात्रियों का उपचार किया गया। जिसमें 2192 पुरुष एवं 778 महिलाएं शामिल हैं।यात्रा शुरू होने से अब तक ओपीडी एवं इमरजेंसी के माध्यम से 46335 श्रद्धालुओं का उपचार किया गया है। जिसमें 35350 पुरुष, 10958 महिला शामिल हैं। बताया बुधवार को 174 श्रद्धालुओं के साथ ही अब तक 2790 श्रद्धालुओं को आक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *