Azamgarh : क्या राजनीति में ऐसे ही किसी को हटा कर दूसरे को स्थापित किया जाता है , जिस तरह से अखिलेश यादव ने किया ?

Spread the love

Azamgrah, D magazine:अखिलेश ने जनसभा में अपने कद्दावर यादव नेता को जो 9 बार से विधायक है को हटा कर नए नए आये मुस्लिम नेता को अपने बगल में खड़ा किया। इस बात को लेकर न केवल राजनीतिक गलियारे में चर्चा है बल्कि आम जनमानस भी बहस का मुद्दा बन गया है।

कल अखिलेश यादव की आज़मगढ़ के बैठौली में जनसभा थी जिसमे सपा के नेता और विधायक लोग जनता का अभिवादन कर रहे थे उसी बीच अखिलेश के पास खड़े दुर्गा प्रसाद यादव को अखिलेश यादव ने हटा कर या धक्का देकर बसपा से आये हुए नेता शाह आलम गुड्डू जमाली को अपने पास खड़ा कर दिया। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जबकि ये वही दुर्गा यादव विधायक है जिनके कारण इस क्षेत्र को सपा का गढ़ माना जाता है। ये एक सामान्य घटना नहीं है इस घटना को तुष्टिकरण से भी जोड़ा जा रहा है और दबे जुबान ये चर्चा है कि अब उम्रदराज हो चुके दुर्गा यादव की जगह शाह आलम को स्थापित किया जाएगा।। इस घटना पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कहना कि समाजवादी पार्टी का चरित्र ही धक्का मुक्की करना है और इनके मूल में ही अराजकता है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *