Chardham Yatra 2024 Registration: शुक्रवार को भी नहीं होगा पंजीकरण

Spread the love

ऋषिकेश। चार धामों में कपाट खुलने के बाद उमड़ी अप्रत्याशित भीड़ के चलते यात्रा को सुव्यवस्थित करने के लिए प्रशासन ने एक दिन और चारधाम यात्रा के पंजीकरण बंद रखने का फैसला लिया है।

अब शुक्रवार को भी चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण नहीं होंगे। वहीं ऋषिकेश से गंगोत्री तथा यमुनोत्री धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को ऋषिकेश से आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। सिर्फ बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के पंजीकरण वाले तीर्थ यात्रियों को ही यहां से जाने की अनुमति है।

गुरुवार को मंडल आयुक्त गढ़वाल तथा पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल ने स्वयं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे ने बताया कि धामों में व्यवस्था सुचारू की जा रही है, जिसके बाद ऋषिकेश से पंजीकरण वाले यात्रियों को आगे भेजा जाएगा।इस दौरान पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह, अपर आयुक्त गढ़वाल नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, अपर पुलिस अधीक्षक जेआर जोशी, एडीएम केके मिश्रा, पुलिस अधीक्षक देहात लोकजित सिंह, आरटीओ प्रशासन अरविंद कुमार पांडे, एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर अस्मिता मंगाई आदि मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *