सरकारी स्कूल के क्लासरूम को बना दिया स्विमिंग पूल, पानी में मस्ती करते बच्चों का VIDEO वायरल

Spread the love

गर्मी के बीच स्कूल में बच्चों की घटती संख्या को दूर करने के लिए कन्नौज के शिक्षकों ने अनोखी तरकीब निकाली है। स्कूल के क्लासरूम में पानी भरकर उसे स्वीमिंग पुल बना दिया। यह तरकीब काम कर गई और बच्चे इसी बहाने स्कूल पहुंचने लगे। पानी में छई छपा छई करते बच्चों का वीडियो वायरल हो रहा है।

मामला जिले के उमर्दा ब्लॉक के महसोनापुर स्थित प्राथमिक प्राथमिक का है। इन दिनों लगातार बढ़ रही गर्मी से तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह रहा है। गर्म हवा के थपेड़े भी लोगों को परेशान कर रहे हैं। इससे स्कूलों में बच्चों की हाजिरी भी घट रही है। इससे परेशान स्कूल के शिक्षकों ने हाजिरी बढ़ाने की अनोखी तरकीब निकाली।
स्कूल के प्रधानाध्यापक वैभव राजपूत ने स्कूल की कक्षा में पानी भरकर उसको स्विमिंग पुल बना दिया। स्कूली बच्चों ने भी स्विमिंग पुल का भरपूर आनंद उठाया। उनकी खुशी देखते ही बनी। बच्चों ने पानी में तैरने की कोशिश भी की।  प्रधानाध्यापक वैभव राजपूत ने बताया की स्कूल के क्लासरूम में पानी बरकर उसे स्विमिंग पुल का रूप दिया गया है।

प्रधानाध्यापक बोले- बच्चे इसे काफी पसंद कर रहे हैं
इसका मकसद यह है कि बच्चे स्कूल आने से जी न चुराएं और पढ़ाई के साथ ही मनोरंजन के लिए स्कूल जरूर पहुंचें। उन्होंने बताया कि गर्मी की छुट्टी आने वाली है। गांव में खेती से जुड़ा काम चल रहा है। कई बच्चे अपने परिजनों के साथ खेत खलिहानों में हाथ बटा रहे हैं। इससे स्कूल में उनकी हाजिरी कम हो रही है। उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो इसलिए यह कदम उठाया गया है। बच्चे इसे काफी पसंद कर रहे हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *