उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। मंगलवार को उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह रावत द्वारा रिजल्ट घोषित किया जाएगा। रिजल्ट की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
उत्तराखंड बोर्ड 10th 12th रिजल्ट जारी होने के बाद आप आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रोल नंबर के ऑप्शन पर अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।फिर आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
27 फरवरी से शुरू हुई थी परीक्षा
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को संपन्न हुई थी। बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य में 1228 केंद्र बनाए गए थे। इसमें 159 संवेदनशील व छह अति संवेदनशील केंद्र बनाए थे। इस बार 32 परीक्षा केंद्र नए बने हैं। बोर्ड परीक्षा में इस बार 210354 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें हाईस्कूल के 115606 व इंटर के 94748 परीक्षार्थी थे।