ATS निकालेगा सीमा हैदर की प्रेम कहानी का सच, उधड़ेगी पूरी स्क्रिप्ट..

Spread the love

नोएडा: सचिन-सीमा की प्रेम कहानी से तो आप वाकिफ ही होंगे। पबजी खेलने के दौरान भारतीय नागरिक सचिन के संपर्क में आईं सीमा हैदर अपने पति को छोड़कर भारत आ गई हैं। अब पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के बारे में यूपी एटीएस भी की जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल एटीएस केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर सीमा हैदर के पाकिस्तान से यूपी तक अने और उसके संपर्कों के बारे में पड़ताल कर रही है। दरअसल, सीमा हैदर मामले की नोएडा और गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट जांच कर रहे हैं, जिन्होंने कई अहम जानकारियां पता लगाने के लिए यूपी एटीएस से तकनीकी मदद मांगी है।

सूत्रों के मुताबिक एटीएस केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ सीमा हैदर के पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत आने के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। ये भी पता लगाया जा रहा है कि इस दौरान उसने किन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया था। वहीं, ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन के संपर्क में वह कब से थी और दोनों के बीच किन मोबाइल नंबरों से बातचीत की जा रही थी। दरअसल, जांच एजेंसियों को बिना किसी की मदद के सीमा हैदर के दुबई होकर नेपाल आने और आसानी से भारत में प्रवेश करने की थ्योरी गले नहीं उतर रही है। 

उसके पुराने मोबाइल नंबरों का पता नहीं लगने से स्थानीय पुलिस को जांच आगे बढ़ाने में मुश्किलें आ रही थी, जिसकी वजह से एटीएस से मदद मांगी गई है। सूत्रों की मानें तो एटीएस के दखल के बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसियां पाकिस्तान में अपने संपर्कों के जरिए सीमा हैदर का पूरा प्रोफाइल पता लगा रही हैं। उसके परिजनों के बारे में भी हर जानकारी बटोरी जा रही है।

चर्चाओं में है प्रेम कहानी
सोशल मीडिया की दुनिया में यह प्रेम कहानी खूब चर्चाओं में है। पाकिस्तान की सीमा कैसे भारतीय नागरिक सचिन के संपर्क में आईं। विवाहित सीमा कैसे अपने पति को छोड़कर भारत में आ गईं। यह सब किस्से इंटरनेट की दुनिया में खूब देखे जा रहे हैं। सचिन और सीमा के प्रेम की दुहाईयों से सोशल मीडिया की दुनिया पटी पड़ी है। 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *