यूपी बोर्ड का परिणाम घोषित कर दिया गया है.दसवीं और 12वीं का परिणाम आ चुका है. माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने प्रयागराज स्थित मुख्यालय में इसकी घोषणा की है.
जानकारी के लिए बता दें कि 10वीं में 89.55 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए है. वहीं 12वीं में 82.60 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए है. 55 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं का रिजल्ट जारी हुआ है.लड़कियों ने हमेशा की तरह लड़कों से बेहतर रिजल्ट दिया है.
टॉपर्स के नाम देंखे
12वीं में सीतापुर के शुभम वर्मा ने टॉप किया है.
12वीं में बागपत के विष्णु चौधरी को दूसरा स्थान रहे
शुभम वर्मा को 500 में 489 नंबर प्राप्त हुए
12वीं में 6 छात्र-छात्राओं को दूसरा स्थान मिला
बागपत के विष्णु चौधरी,अमरोहा की काजल सिंह को दूसरा स्थान
सीतापुर के राज वर्मा, कशिका मौर्य को दूसरा स्थान
सिद्धार्थनगर की चार्ली गुप्ता को भी दूसरा स्थान
12वीं में देवरिया की सुताजा पांडेय को दूसरा स्थान
12वीं में 5 छात्र-छात्राओं को तीसरा स्थान मिला
सीतापुर से शीतल, रायबरेली की कशिश यादव को तीसरा स्थान
कानपुर के आदित्य यादव को 12वीं परीक्षा में तीसरा स्थान
फतेहपुर की अंकशा विश्वकर्मा को 12वीं में तीसरा स्थान
सिद्धार्थनगर की पलक सिंह को 12वीं में तीसरा स्थान
10वीं में सीतापुर की प्राची निगम ने टॉप किया है.
10वीं में फतेहपुर की दीपिका सोनकर को दूसरा स्थान रहीं
10वीं में दीपिका सोनकर को 600 से 590 नंबर मिले
10वीं में सीतापुर की नव्या सिंह,स्वाति सिंह को तीसरा स्थान
10वीं में प्रतापगढ़ के अर्पित तिवारी को भी तीसरा स्थान
10वीं में जालौन की दीपांशी सेंगर को भी तीसरा स्थान
10वीं की परीक्षा में 5 छात्र-छात्राओं को मिला चौथा स्थान
सीतापुर की वैष्णवी, जालौन की इशिका को चौथा स्थान
प्रयागराज के राज सिंह, फतेहपुर के दीपिका देवी को चौथा स्थान
10वीं में अंबेडकरनगर की नमिता वर्मा को चौथा स्थान
10वीं परीक्षा में 6 छात्र-छात्राओं को मिला 5वां स्थान
सीतापुर की अंशिका वर्मा, सोनम पाठक को 5वां स्थान
10वीं में कन्नौज के अंशू, जालौन की चाहत पटेल को 5वां स्थान
10वीं में चित्रकूट के यमुना प्रसाद को 5वां स्थान मिला
10वीं में बाराबंकी की नायला उबैद को भी 5वां स्थान
रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी होने के बाद डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर एक्टिव हो गया है. इसके जरिए बच्चे अपना रिजल्ट चेक कर सके हैं.