केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में धर्म के आधार पर कानून नहीं होंगे। देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य है और अब प्रधानमंत्री ने यूसीसी को पूरे देश में लागू करने का संकल्प लिया है। शाह मंगलवार को गढ़वाल संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में कोटद्वार में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। शाह ने बलूनी के समर्थन में वोट मांगते हुए कहा कि बलूनी को जिताओ, गढ़वाल की चिंता हम करेंगे।
उन्होंने पूर्व सैनिकों के मसले पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने सैनिकों से वन रैंक, वन पेंशन का वादा किया था। लेकिन 40 साल तक कांग्रेस पार्टी ने इस वादे को पूरा नहीं किया। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने वन रैंक वन पेंशन का वादा पूरा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब भी सत्ता में रही तो वह हिसाब नहीं देती है, लेकिन वह अपना और उनका दोनों का हिसाब लेकर आए हैं। 10 सालों तक कांग्रेस में सोनिया और मनमोहन की सरकार रही, लेकिन उन्होंने उत्तराखंड को कुछ नहीं दिया। शाह ने बीते दस साल में मोदी सरकार के उत्तराखंड में किए गए कार्यों को गिनवाया।