आजमगढ़ में पोखरे में डूबने से चार बच्चों की मौत से कोहराम

Spread the love

आजमगढ़ में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां जिले मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के दीदारगंज थाना क्षेत्र में कुशल गांव के उत्तर स्थित पोखरे में नहाते समय स्थानीय निवासी 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। चारों बच्चों को पहले परिजन जौनपुर जिला के ख़ेतासराय स्थित अस्पताल ले गये। जहां से रेफर होने पर जौनपुर जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। चार बच्चों की मौत से जहां परिवार में कोहराम मच गया है।

बताया गया कि कुशल गांव निवासी यश पुत्र लौटन कुमार उम्र करीब 10 वर्ष,अंश पुत्र जयचंद कुमार उम्र करीब 7 वर्ष, पुत्र कमलेश कुमार उम्र करीब 10 वर्ष, राजकमल पुत्र कमलेश उम्र करीब 8 वर्ष जो गेहूं की बाल बीनने के लिए गांव के उत्तर तरफ खेत में गये। दोपहर में पोखरे में कपड़ा निकालकर नहाने लगे और वह डूब गये। शाम जानवर चराने हेतु गांव के कुछ लोग वहां पहुंचे और बच्चों का सिर्फ कपड़ा देखकर आश्चर्य में पड़ गये।

संदेह वश पोखरे में उतर कर खोजबीन की तो चारो बच्चे पोखरे में डूबे मिले। जिसे ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले गये जहां बच्चों की हालत नाजुक देखते हुए जौनपुर अस्पताल रेफर किया गया। इस घटना को लेकर एसपी ग्रामीण ने बताया कि चारों बच्चे गांव के पोखर में नहाने गए थे

जहां गहराई के चलते डूबने से उनकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिवार जन मौके पहुंचे, जहां उन्हें जिला अस्पताल जौनपुर ले गये, डॉक्टर उन्हें मृत्यु घोषित होना बताया। सूचना मिलने पर दीदारगंज की पुलिस भी पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जिनका आज पोस्टमार्टम किया जायेगा। बताया कि इस घटना को लेकर सूचना के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *