स्कूल छोड़कर जाने लगीं प्रधानाध्यापिका…तो उनसे लिपट फफक-फफककर रोये बच्चे

Spread the love

मथुरा में शिक्षिका और बच्चों के प्रेम का एक वीडियो सामने आया है। इसमें शिक्षिका के स्कूल छोड़कर जाने पर बच्चे उनसे लिपटकर रो रहे हैं। वह उनसे न जाने का अनुरोध कर रहे हैं। इससे पहले बच्चे अपने अभिभावकों के साथ जिलाधिकारी से भी मिले थे। उन्होंने शिक्षिका के खिलाफ की गई कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की थी।    

मामला फरह विकासखंड के रहीमपुर गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है। यहां प्रधानाध्यापिका के पद पर कुसुमलता गौतम तैनात थीं। इनको बीएसए सुनील दत्त ने हाल ही में विभिन्न आरोपों के चलते निलंबित किया है। निलंबन अवधि में उन्हें मथुरा नगर क्षेत्र में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। 

बच्चे और शिक्षिका

आदेश के क्रम में प्रधानाध्यापिका को विद्यालय छोड़कर जाना था। प्रधानाध्यापिका के जाने की बात बच्चों को पता चली तो वह सब एक जगह एकत्र हो गए। बच्चे शिक्षिका को पकड़कर फफक-फफककर रोने लगे। बच्चे रोये तो प्रधानाध्यापिका के भी आंसू नहीं थमे। इसी समय किसी ने इसका वीडियो बना लिया। 

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। इससे पर पहले बच्चे अपने अभिभावकों के साथ जिलाधिकारी से मिले थे। उन्होंने प्रधानाध्यापिका का निलंबन वापस लेने की मांग की थी। लेकिन निलंबन वापस नहीं हुआ था।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *