PM Modi का जन्मदिन वाराणसी के लिए होगा खास, 12 लाख बनारसियों को मिलेगा आयुष्मान का उपहार

Spread the love

वाराणसी। 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन इस बार उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए बेहद खास होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाने के दौरान स्वास्थ्य विभाग बनारस के लोगो को बड़ा उपहार देगा। स्वास्थ्य विभाग 17 सितंबर पीएम मोदी के जन्मदिन से 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 12 लाख पात्र लाभार्थियों के शत-प्रतिशत आयुष्मान (गोल्डन) कार्ड बनाए जाएंगे। इसका ऐलान वाराणसी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय ने किया।

शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने वाला देश का पहला जिला बनेगा वाराणसी

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 12 लाख पात्र लाभार्थियों के शत प्रतिशत आयुष्मान (गोल्डन) कार्ड बनते ही वाराणसी जनपद देश का पहला आयुष्मान कार्ड बनवाने वाला देश बन जाएगा। इस अभियान को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गया है। इसी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय से आधुनिक व नवीन आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एप्लीकेशन को लॉंच किया।

आयुष्मान एप से बना वाराणसी की महिला का पहला पहला आयुष्मान कार्ड

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय के द्वारा वाराणसी में आयुष्मान एप्लीकेशन का शुभारंभ करने के साथ आयुष्मान एप से हरहुआ ब्लॉक की सुनीता देवी का बना सबसे पहला आयुष्मान कार्ड बनाया गया। सुनीता देवी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा आयुष्मान कार्ड का सर्टिफिकेट दिया गया।

इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की देखरेख में वाराणसी के महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, समस्त विधायकों, मण्डल व जिला अध्यक्ष, पार्षद समेत सभी को एप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने और डाउनलोड करने का प्रशिक्षण भी दिया गया। वहीं इसमें सरकार की आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *